¡Sorpréndeme!

Maharashtra Election: Nandgaon सीट पर कौन जीतेगा,जनता ने कर दिया खुलासा |Shivsena |वनइंडिया हिंदी

2024-11-15 12 Dailymotion

महाराष्ट्र विधानससभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है..नांदगांव (Nandgaon)विधाननसभा क्षेत्र का भी हाल कुछ ऐसा ही है। यहां वनइंडिया ने स्थानीय लोगों से बातचीत की..और ये जानने की कोशिश की गई कि आखिर नांदगांव सीट पर किसकी जीत की संभावना है। इस दौरान लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली। आपको बता दें कि छगन भुजबल के भतीजे और एनसीपी (NCP)अजित पवार (Ajit Pawar)की मुंबई इकाई के अध्यक्ष समीर भुजबल (Sameer Bhujbal) यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। नांदगांव (Nandgaon) विधानसभा शिंदे गुट के तहत आती है और यहां से पार्टी ने सुहास कांडे को उम्मीदवार बनाया है।

#maharashtraelection #maharashtraelection2024 4 #congress #bjp #indiaalliance #rahulgandhi #uddhavthackeray#EknathShinde#Nandgaon#SameerBhujbal


~HT.97~ED.104~GR.125~